Tuesday, May 12, 2009

बसेरा

एक घरौंदा हम बनायेंगे,
एक गुड़िया होगी प्यारी सी,
उसकी मीठी मीठी बातों में,
हम अपना बचपन दोहरायेंगे,
वो घरौंदा हम सजायेंगे!

एक रिश्ता मजबूत बनायेंगे
हम साथ ही उमर बितायेंगे,

एक ऐसा आशियाना बनायेंगे,
जिसमें उसकी किलकारी होगी,
वो गुड़िया प्यारी प्यारी होगी
उसके नन्हे नन्हे हाथों से,
खुशी की नींव लगायेंगे,
रंग नए लेहरयांगे!!

हम ऐसा घर बनायेंगे
और उमर भर साथ निभाएंगे !!

खुशबू

No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
I am "Unique"!And I am loved and hated for that in all possible ways!

Followers